A much awaited win, finally comes to rohit sharma.Rohit sharma smashed fifty on 31 balls. Also, played a captaincy innings of 56 run off 33 balls.Rohit sharma completed his second fifty of IPL 2018. outside off delivery of shardul thakur, rohit finds a gap at deep square leg. with this boundary, rohit scored his half century.
रोहित शर्मा ने चेन्नई सुपरकिंग्स के खिलाफ शानदार अर्धशतक जड़ा. शार्दुल ठाकुर की एक आउटसाइड ऑफ गेंद को रोहित ने गैप ढूंढते हुए डीप स्क्वायर लेग की तरफ धकेला. नतीजा, चौका में बदला और मुंबई के कप्तान ने आईपीएल सीजन 11 का दूसरा अर्धशतक जड़ा. इससे पहले रोहित ने 94 रनों की पारी रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाफ खेली थी. रोहित शर्मा अंत तक क्रीज पर टिके रहे और कुल 56 रनों की कप्तानी पारी भी खेली.